बन रहे स्कूल भवन के मुंशी के साथ बदमाशों ने किया मारपीट, लेवी का किया डिमांड।

Patna Desk

 

गया जिले के इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत विराज गांव में बन रहे स्कूल भवन में बुधवार की रात्रि बदमाशों के द्वारा लेवी की मांग करते हुए मुंशी के साथ जमकर मारपीट कर दिया. जिसमें मुंशी रामप्रवेश सिंह गंभीर रूप से घायल होने का मामला प्रकाश में आया है. जिन्हें ग्रामीणों का सहयोग से निजी क्लीनिक में इलाज करवाया गया. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला मुख्यालय भेज दिया गया है. इधर स्कूल भवन के ठेकेदार बबलू कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात्रि पांच बाइक पर सवार लगभग दस व्यक्ति हथियारों से लैस होकर आए थे. आने के बाद लाइट को बंद कर दिया. उसके बाद मुंशी रामप्रवेश सिंह को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बदमाशों ने प्राक्कलन राशि के पांच प्रतिशत लेवी का डिमांड किया है. उन्होंने बताया कि स्कूल भवन का प्राक्कलन राशि लगभग सवा करोड़ रूपया है. इधर घायल मुंशी को स्थानीय निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए गया स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर सलैया थाना अध्यक्ष विद्या शंकर ने बताया कि मुंशी के बयान पर अज्ञात बदमाशों पर प्राथमिक दर्ज की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर लोगों ने आशंका जाहिर किया है कि पांच बाइक से दस की संख्या में हथियारों से लैस कौन लोग थे. हालांकि यह घटना किसी बदमाशों के द्वारा की गई है या नक्सली के द्वारा है दोनों बिंदु पर स्थानीय प्रशासन जांच कर रही है.

Share This Article