बर्थडे पार्टी से घर लौट रहे युवक की गोली मार कर हत्या।

Patna Desk

मुंगेर इस समय की बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है जहां बीती देर रात बर्थडे पार्टी से घर लौट रहे युवक की गोली मार हत्या कर दी गई । हत्या के पीछे के करणों का अब तक नही हो सका खुलासा । पुलिस मामले की जांच में जुटी। तो परिजनों का रो रो के बुरा हाल।

पूरा मामला जमालपुर थाना क्षेत्र के केशोपुर नक्की नगर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के पास का है जहां बीती देर रात अपने दोस्त के यहां से बर्थडे पार्टी से लौट रहे 18 वर्षीय युवक विपुल कुमार पिता राजू मंडल घर कोठियारा की सर में गोली मार के हत्या कर कर दी गई । हत्या के करणों का अभी खुलासा नहीं हुआ पर कई दोस्त पुलिस के संदेह के घेरे में आग गए इसमें से दो को पुलिस हिरासत में ले पूछ ताछ कर रही है । वहीं घटना के बाद परिजनों को रो रो के बुरा हाल । जानकारी के अनुसार मृतक की बहन की शादी दो माह बाद होने वाली थी की उससे पहले भाई की हत्या हो गई । परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक दो भाई और दो भैया है तथा वह दूध का व्यवसाई के साथ साथ गिट्टी बालू बेचने का कार्य करता था और दो माह से अपने बहन की शादी को ले तैयारी कर रहा था । पर कल देर रात अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र केशोपुर के पास गया था । पर जब देर रात वह वापस आ रहा था तो प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के पास ही किसी ने गोली मार उसकी हत्या कर दी । हत्या के बाद से परिजनों को रो रो के बुरा हाल है। घटना की सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिय सदर अस्पताल भेज दिया और इस मामले में उसके दो दोस्तों को पुछ ताछ के लिय हिरासत में लिया गया है ।

Share This Article