बसन्त ऋतु में दुर्गावती जलाशय परियोजना पर पहुंच स्टीमर नौका का उठाए आनंद।

Patna Desk

 

फरवरी माह में वसंत ऋतु चल रहा है। बसंत ऋतु में लोग घूमना ज्यादा पसंद करते हैं। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों जलप्रपात ऐसी जगह पर लोगों का घूमना पहली पसंद बन जाती है। 26 जनवरी से शुरू हुए वसंत ऋतु के आगमन के बाद इन दिनों ना तो ज्यादा ठंड पड़ रहा है और ना ज्यादा गर्मी दिन भर बाहर ही खुशनुमा बयार के कारण बसंत रितु और खुशनुमा हो गया है। इस खुशनुमा को और बेहतर बनाने के लिए एक बार फिर कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड में अवस्थित दुर्गावती जलाशय परियोजना पर आप पहुंचे और दुर्गावती जलाशय परियोजना में चल रहे स्ट्रीमर नौका विहार का जबरदस्त आनंद उठाएं। हालांकि इन दिनों देखा जा रहा है कि दुर्गावती जलाशय परियोजना में संचालित हो रही स्ट्रीमिर में हर दिन काफी संख्या में नौका विहार करने के लिए पहुंच रहे हैं।

इस दौरान नौका विहार करने के लिए टिकट कटा कर दुर्गावती जलाशय परियोजना में संचालित हो रहे नौका विहार का आनंद उठा रहे हैं। एक तरफ से बसंत ऋतु और दूसरी तरफ नौका विहार इन दोनों के बाद लोगों का आनंद दोगुना हो जा रहा है। खासबात यह कि दुर्गावती जलाशय परियोजना से गुप्ता धाम जाने वाले श्रद्धालुओं का रेला आने के बाद जाने से पहले नौका विहार करने से पीछे नहीं हट रहा है। क्योंकि इन दिनों महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भोलेनाथ के भक्तों का जत्था जा रहा है।

Share This Article