बहनोई और ड्राइवर ने रची थी साजिश वारदात से 1 दिन पहले, जदयू नेता हत्याकांड में दोनों गिरफ्तार…

Sanjeev Shrivastava
ARESTING

NEWS PR DESK – बिहार के खगरिया जिले में बन्देहरा पंचायत के रहने वाले पूर्व मुखिया और जदयू नेता राजेश कुमार रमण हत्याकांड में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने घटना के नामजद आरोपी टिंकू बब्लेश और कौशल यादव के बहनोई पीरपैंती के खवासपुर के रहने वाले प्रेम रंजन यादव और पीरपैंती के मधुबन टोला के रहने वाले कैलाश यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

एसएसपी आशीष भारती ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा जहां से उन्हें जेल भेज दिया जाएगा इसी दौरान एसपी सिटी पूरण झा और ईशा कचक इंस्पेक्टर एसके सुधांशु भी मौजूद थे.

एसएसपी का कहना है कि घटना से 1 दिन पहले गुरुवार को नामजद अभियुक्त प्रेम रंजन के घर पर पहुंचे और वहीं पर हत्या की साजिश रची गई पूर्व मुखिया की हत्या के बाद अपराधी वापस पीरपैंती गांव पहुंचे इस तरह प्रेम रंजन पर आरोप लगा कि वह हत्या की साजिश में शामिल था और अपराधी कर्मियों को छिपा रहा है पीरपैंती के ही रहने वाले कैलाश यादव को भी गिरफ्तार किया गया वह प्रेम रंजन का ही वाहन चलाता था जब पूछताछ जारी हुई तो सारी बातें सामने निकल कर आ गई.

कैलाश का कहना है कि देवघर पहुंचने से पहले जब कौशल और बलवीर भाग निकले तब वहीं से उसे उसने प्रेम रंजन को कॉल किया प्रेम रंजन ने उसे पीरपैंती आने को कहा प्रेम रंजन के घर से ही पुलिस को XUV वाहन को भी जप्त किया.

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद पुलिस ने प्रेम रंजन से और टिंकू उसके नामजद भाइयों से बात कर उन्हें पुलिस के समक्ष सरेंडर करने के लिए कहने को कहा प्रेम रंजन ने बताया कि सोमवार को उसने अपने बड़े भाई साले टिंकू से फोन पर बात कि जिस समय टिंकू से बात हो रही थी उस समय उसका लोकेशन बेगूसराय का आ रहा था प्रेम रंजन ने उससे कहा कि पप्पू भगत हत्याकांड में कौशल वबलेश उसका नाम है इसलिए वे लोग पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दें बातचीत के दौरान टिंकू ने अपने बहनोई प्रेम रंजन से कहा कि वह कौशल और वबलेश से बात करेंगे और कुछ ही देर बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई.

Share This Article