बहन ईख के खेत में बना रही थी प्रेमी से संबंध, 9 साल के छोटे भाई ने देखा..बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर दबा दिया गला, 3 लोग गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में दो दिन पूर्व खेलने के दौरान लापता 9 वर्षीय कृष हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटा में खुलासा किया है। मामला सनसनीखेज है। पुलिस ने मामले में बच्चे की सगी बहन और उसके प्रेमी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। बहन अपने प्रेमी के साथ खेत में संबंध बना रही थी। जिस दौरान छोटे भाई ने देख लिया। भाई मां को न बता दे इसलिए प्रेमी के साथ मिलकर उतार दिया मौत के घाट।

पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों सहित कृष के बहन को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पुलिस के आंख में धूल झोंकने व बच्चा चोरी कर किडनी निकलने के चल रहे अफवाह का रूप देने के लिए कृष का गल्ला दबाकर हत्या के बाद पेट को फाड़ दिया था, लेकिन एसपी के द्वारा गठित अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में बनी टीम के सामने आरोपी का योजना टिक नहीं पाया।

मोतिहारी एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरसिद्धि थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुए 9 वर्षीय बच्चा कृष हत्याकांड का खुलासा किया है। एसपी ने बताया कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र के हरपुर राय पंचायत के कृष कुमार का 11 सितंबर को गुसुदगी का  आवेदन प्राप्त हुआ। पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जांच में जुटी ही थी कि 12 सितंबर को पेट मे चाकू से गोदा शव धान के खेत से बरामद किया गया।

पुलिस FSL टीम व डॉग स्कॉट की टीम के सहयोग से जांच में जुटी ।इस घटना के उदभेदन के लिए अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में सर्किल इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार,हरसिद्धि ज्वाला सिंह,ओपी कंचन भास्कर की टीम का गठन किया गया।गठित टीम ने 24 घंटा में घटना का उदभेदन कर लिया ।कृष का हत्या ईख के खेत मे बहन के प्रेमी के साथ अबैध संबंध देखने के कारण प्रेमी द्वारा किया गया था।

मृतक के बहन को डर था कि उसके भाई प्रेमी के साथ रंगेलिये उड़ाते देख लिया है। वह उसकी मां से कह देगा। इसलिये उसने दोनों प्रेमी के साथ मिलकर गल्ला दबाकर हत्या कर दी। वही घटना को क्षेत्र में चल रहे बच्चा चोरी के अफवाह का रूप देने के लिए पेट को फाड़ दिया गया ।

एसपी के द्वारा गठित टीम ने 24 घंटे के अंदर कृष की हत्या में शामिल उसकी सगी बहन रागिनी कुमारी,उसका प्रेमी सुजीत कुमार व सूरज सिंह को को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के समक्ष घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है।एसपी कुमार आशीष ने बताया कि सभी आरोपियों को स्पीडली ट्रायल चलकर कठोर सजा दिलायी जाएगी।वही उदभेदन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article