NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसने बहुचर्चित सुजीत मेहता हत्या मामले को अब एक नये मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। वह भी तब जब पुलिस ने इस बहुचर्चित मामले में 5 लोगों को पहले से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हालांकि, वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता। मगर वायरल हो रहे इस वीडियो में किसी शुभम नाम के शख्स ने सुजीत की हत्या की जिम्मेदारी खुद पर लेते हुए कहा कि चूंकि उसने मेरे दोस्त कुणाल के बहनोई की हत्या की थी इसलिए प्रतिशोध में उसने उसकी हत्या की है।
वीडियो में उसने खुद को कुणाल गैंग का संचालक बताया है और अन्य कई लोगों की हत्या करने की बात भी कबूल की है।वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में जिले के एसपी ने कहा कि वीडियो की जांच कराई जा रही है।जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट