बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत, घर जाने के दौरान हादसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सड़क दुर्घटना लगातार बढ़ती जा रही। थोड़ी लापरवाही से ना जाने कितने लोग की अपनी जान गवा दे रहे हैं। ताजा मामला गया जिला के चेरकी थाना का है।जहां दो बाइक कि आमने सामने जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। 28 वर्षीय युवक संजय यादव हादसे में मौत हुई है।

बताया जा रहा कि दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। जिसमें वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद संजय यादव को आनन-फानन में मगध मेडिकल गया ले जाया गया। डॉक्टर द्वारा जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित किया गया।

मृतक के दो संतान हैं। घटनाके बाद परिवारों में कोहराम मचा है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। गौर तलब है कि उनके दो बच्चों को देखरेख कौन करेगा। घरवालों के बीच मातम पसरा है। वहीं उनका शव पोस्टमार्टम करवाकर घरवालों को सौंप दिया गया है।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article