मनोहर कुमार
बेगूसराय। पुलिस द्वारा एक युवक की बेहरमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें रोते गिड़गिराते युवक पर पुलिस डंडे बरसाते हुए जबरदस्ती गाड़ी में बैठा रही है। पुलिस कभी युवक पर लाठी बरसा रही है, कभी घसीट कर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल हो रही वीडियो के बाद अब लोग पुलिस की दादागिरी को लेकर खौफ खाने लगे हैं। वहीं कार्रवाई के नाम पर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं।
दरअसल यह वीडियो भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर बाजार की है जहां पुलिस के द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। युवक कसूर सिर्फ इतना था कि वह बाइक पर तीन सवार होकर भगवानपुर बाजार में दवा खरीदने पहुंचा था तभी भगवानपुर थाना की पुलिस टीम बाइक सवार को रोका और चाबी की मांग की जब बाइक सवार ने चाबी देने से आनाकानी किया तभी पुलिस उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगी। पिटाई कर रहे भगवानपुर थाना के एएसआई महेंद्र सिंह हैं। पीड़ित युवक कौशल पोद्दार दामोदरपुर का रहने वाला था जो अपने साथियों के साथ भगवानपुर बाजार पहुंचा था। पुलिस द्वारा इस तरह बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस के कार्यशैली पर कई सवाल उठ रहे हैं ।
बाइक पर ट्रिपल सवारी पर निकाला गुस्सा
मामले में बताया गया कि पीड़ित कौशल पोद्दार अपने दो साथियों के साथ बाइक से बाजार आया था। इसी दौरान पुलिस की चेकिंग को देख तीनों बाइक लेकर भागने लगे, जिनको पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। इस दौरान उसके दो साथी भाग गए और कौशल पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़ में आने के बाद युवक का चालान काटने की जगह एएसआई और उसके साथ मौजूद बीएसएफ जवानों ने उसकी पीटाई शुरु कर दी।
वर्दी पकड़ा, इसलिए की पिटाई
युवक की पिटाई के वीडियो को लेकर जब संबंधित एएसआई महेंद्र सिंह से NEWR PR ने जवाब मांगा तो उनका कहना था कि युवक ने वर्दी को पकड़ा था, इसलिए उसकी पिटाई की गई। जबकि वीडियो में ऐसी कोई बात नजर नहीं आ रही है। सवाल यह है कि एक निहत्था युवक कैसे चार बीएसएफ जवानों की मौजूदगी में किसी एएसआई के वर्दी पर हाथ लगाने की हिम्मत कर सकता है। अब लोगों का कहना है कि संबंधित एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की जाए।