NEWSPR DESK- जिले में शुक्रवार को बाइक दुर्घटना में दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गये। यह घटना शुक्रवार को भभुआ शहर में हुई है। घटना के बाद आसपास रहे लोगों की भीड़ जुट गयी और घायल हुए तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने तीनों को भर्ती कर इलाज किय जा रहा है।
घायलों की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव निवासी अनिल कुमार की पत्नी प्रतिभा देवी, रामप्रसाद की पत्नी नीलम देवी व शिवमूरत सिंह का बेटा सुनील कुमार के रूप में हुई है। बता दें कि महिला प्रतिभा देवी इलाज के लिए सुनील व नीलम देवी के साथ बाइक से भभुआ सदर अस्पताल आ रही थी।
तभी भभुआ शहर में साइकिल सवार को बचाने में तीनों बाइक से गिरकर घायल हो गये। घटना के बाद आसपास रहे लोगों की भीड़ जुट गयी और तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल में सभी का इलाज किया जा रहा है.