बाइक, नकदी व मोबाइल लूट कांड में शामिल अपराधी को कैमूर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Patna Desk

 

बाइक,नकदी व मोबाइल लूटकांड में शामिल सातवें अपराधी को कैमूर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के बडहरियां गांव निवासी निजामुद्दीन अंसारी के बेटे मोहम्मद नौशाद अंसारी को है। बता दें कि 24 फरवरी को चैनपुर थाना क्षेत्र के अरईल गांव निवासी इसराईल अंसारी के बेटे सह कबाडी दुकानदार असलम अंसारी के द्वारा मनिहारी मोड के पास दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के विरुद्ध पिस्टर का भय दिखाकर ओपो कंपनी का मोबाइल, बाइक व तीन लाख रुपये लूट लेने के आरोप में भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। तकनीकी अुनंसधान कर इस कांड में शामिल छह लोगों को पूर्व में न्यायिक हिरासत में भेजा चुका है। साथ ही गिरफ्तार लोगों के पास से कुल 88 हजार नकदी व इस कांड में लूट गयी मोटरसाइकिल को बरामद किया गया था। साथ ही इस घटना में प्रयुक्त की गयी दो बाइक बरामद की गयी थी। इस कांड में शामिल फरार चल रहे मोहम्मद नौशाद को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बता देंकि गिरफ्तार मोहम्मद नौशाद अंसारी का दुर्गावती थाना व चैनपुर थाना में भी अपराधिक इतिहास रहा है। इसके बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

Share This Article