बाइक से गिरकर भभुआ शहर के दो युवक घायल एक की हालत गंभीर

Patna Desk

 

 

बाइक से गिरकर कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र पतरिहा के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक युवक की हालत गंभीर बताई जाती है। यह घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र में घटी है।

भगवानपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के पास एक पुलिया के समीप बाइक अनियंत्रित हो गई और उस पर बैठे हुए दोनों युवक घायल हो गए। घटना के बाद आसपास रहे लोगों की भीड़ जुट गई और बाइक से गिरकर घायल हुए युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल लाए जाने पर इलाज घायल लोगों का चिकित्सकों द्वारा भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया।

सदर अस्पताल से भी दोनों युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। दोनों घायलों में से एक युवक की हालत गंभीर बताई जाती है। घायल हुए युवकों मे भगवानपुर थानाक्षेत्र के पतरिहा गांव निवासी चंद्रदेव पटेल और मुकेश पटेल बताये जाते है। सदर अस्पताल लाये जाने के बाद बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया गया

TAGGED:
Share This Article