बागमती नदी के जलस्तर में हुई कमी – पीपापुल से चार पहिया वाहनों का जल्द होगा आवागमन

Patna Desk

 

नेपाल में लगातार हो रही बारिश से बिहार के कई नदियां उफान पर है, बढ़ते जलस्तर को लेकर लोगो में बाढ़ का खतरा सताने लगा. वही अगर बात करे बिहार के मुजफ्फरपुर की तो मुजफ्फरपुर के बागमती नदी का जलस्तर शनिवार देर रात से कम हो रहा है. हालाकि नदी में पानी बढ़ने से खेतो और निचले इलाकों में पानी का दबाव बढ़ गया. आपको बता दें की कटरा प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली पीपापुर जो की बागमती नदी के पर बना है, हालाकि नदी में पानी कम होते ही पीपापुल से तेजी से आवागमन शुरू हो गया. पीपापुल के सहारे मोटर साइकल और पैदल लोग आ जा रहे है, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की जल्द ही चार पहिया वाहनों का भी आवागमन शुरू हो जाएगा.

आपको बता दें की जब बागमती नदी में जलस्तर बढ़ता है तो जिले के औराई, कटरा और गायघाट प्रखंड के कई गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय से टूट जाता है, लोग कम दूर की दूरी तय करने के लिए कई किलो मीटर घूम के जाते है, हालाकि अभी वैसी स्थिति नही है.

 

Share This Article