बाढ़ की तबाही को रोकने के लिए ग्रामीणों ने सामूहिक चंदा इकट्ठा कर गंगा नदी में बनाया पंडाल।

Patna Desk

 

भागलपुर के नौगछिया के टिनतंगा, भीमदास टोला और झल्लू दास इलाके में बाढ़ की तबाही को रोकने के लिए ग्रामीणों द्वारा सामूहिक चन्दा से गंगा नदी में पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। जबकि सरकार का जल संसाधन विभाग करोड़ो और अरबों रुपए खर्च करती है। वह कारगर नहीं होता और बरसात में नदियों की बेगवती धारा इलाके में तबाही का कारण बन जाती है।

बंडाल का इस्तेमाल 1990 के दशक में विक्रमशिला सेतु निर्माण के दौरान किया गया था।खासकर नेविगेशन पिलर निर्माण में बंडाल का मदद मिला था। आज वहां गंगा की मुख्य धारा नहीं है।

Share This Article