बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में कोरोना तैयारी को लेकर समीक्षा, अनुमंडल पदाधिकारी कर रहे 500 बेड बनाने की तैयारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कोरोना की तैयारी की समीक्षा को लेकर आज बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार पहुंचे। एसडीओ ने बताया कि 500 बेड बनाने को लेकर अनुमंडल प्रशासन तैयारी कर रहा है। अब तक 37 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं।

कोरोना लहर से निपटने के लिए अनुमंडल अस्पताल में 115 गैस सिलेंडर उपलब्ध है। जबकि 28 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है। इन से एक साथ 2 मरीजों का इलाज हो सकता है। दूसरी तरफ अस्पताल में बड़ा ऑक्सीजन प्लांट है, जिसकी पाइप लाइन से बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था बनाई गई है। एसडीओ ने बताया कि पिछली बार 65 मरीजों को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था।

क्षेत्र में ऑक्सीजन की किसी भी सूरत में कमी नहीं होने दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर स्थानीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय को भी आइसोलेशन सेंटर बनाया जाएगा। मौके पर कई चिकित्सक एवं अस्पताल कर्मी मौजूद थे।

बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article