अजय कुमार
बाढ़ः कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा पुनः लॉकडाउन लगाया गया है। कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित सदर बाजार बाढ़ में आज पुन: बाढ़ नगर परिषद की ओर से सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा पुनः लॉकडाउन लगाया गया है। जिसके अंतर्गत आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को एक सप्ताह के लिए बंद रखने का आदेश दिए गए हैं। जिसका अच्छा- खासा असर भी बाढ़ शहर पर दिख रहा है। लोग सरकार द्वारा निर्गत समय- सारणी के अनुसार ही खरीदारी कर रहे हैं! कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित सदर बाजार बाढ़ में आज पुन: बाढ़ नगर परिषद की ओर से सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है। जिसके तहत सड़क के किनारे स्थित दोनों तरफ की दुकानों को पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है।
विदित हो की बाढ़ शहर का सदर बाजार चौक सबसे अधिक ‘कोरोना’ प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहां पिछले दिनों पांच की संख्या में ‘कोरोना पॉजिटिव’ मरीज पाए गए थे। जिसमें एक बुजुर्ग किराना दुकानदार की मौत हो चुकी है। और चार लोग अभी भी इलाजरत है।