मोतिहारी,जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिला आपदा प्रबंधन अंतर्गत बाढ़ नियंत्रण हेतु संग्रामपुर प्रखंड में मंगलापुर ढाला तटबंध सुरक्षा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में भारी वर्षापात को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण हेतु अंचलाधिकारी को नावों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।सामुदायिक किचन की तैयारी रखने, पेयजल की व्यवस्था, पशुचारा, पशुओं/मानवों के लिए आवश्यक दवा की उपलब्धता , स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर तटबंध का सतत निगरानी करने , रेन कट से क्षतिग्रस्त तटबंध की अविलंब मरम्मती करने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि महामारी के प्रकोप से बचने के लिए पानी उतरते ही ब्लीचिंग पाउडर , चुना , गैमिक्सिंग पाउडर का छिड़काव अवश्य करें ।