NEWSPR डेस्क। बाढ़ अनुमंडल कार्यालय परिसर में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुखिया ट्रिपल मर्डर केस में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता मनीष कुमार सिन्हा ने की। इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में अपराधियों का बोलबाला है।
बाढ़ क्षेत्र अपराधियों के कब्जे में है, मुखिया ट्रिपल मर्डर केस में अपराधियों की गिरफ्तारी होने तक वह चैन से नहीं बैठेंगे। हत्यारों का स्पीडी ट्रायल करवा कर फांसी की सजा दिलाने को लेकर वह हर संभव प्रयास करेंगे। ताकि नवनिर्वाचित मुखिया गोरेलाल के परिजनों को न्याय मिल सके। न्याय नहीं मिलने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत करेंगे।
वही जाप के संस्थापक पप्पू यादव ने मृतक लाल बहादुर दास के परिजनों को ₹25000 आर्थिक सहायता दी एवं उनके बच्ची की शादी की जिम्मेदारी भी ली। इस मौके पर प्रदेश महासचिव श्याम देव सिंह चौहान युवा शक्ति नेता अजय कुमार यादव दलित प्रकोष्ठ के हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार पूर्व महासचिव धर्मेंद्र सिंह शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नीरज कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।
बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट