बाढ़ पहुंचे पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, बख्तियारपुर में पांच स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बाढ़ में पटना के जिला पदाधिकारी द्वारा बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र में स्थापित पांच स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं आरती पूजन करने पहुंचे। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह अधिकारियों के साथ सोमवार की दोपहर को इस विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। उनके साथ एमएलसी नीरज कुमार भी शामिल थे।

गौरतलब है कि बिहार कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिता स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कविराज राम लखन सिंह वैद्य, शहीद नाथून प्रसाद यादव, शीलभद्र याजी, मोगल सिंह तथा डूमर प्रसाद के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 17 जनवरी को राजकीय समारोह आयोजित किए जाने की स्वीकृति दी गई है।

इसी को लेकर डीएम और जिला प्रशासन के अधिकारी आज अमर सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया। मौके पर काफी संख्या में स्थानीय अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article