बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, प्रदेश में सियासी हलचल के साथ-साथ अपराध की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। लेकिन इसी बीच बाढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये सभी अपराधी एक मुखबिर की हत्या की साजिश रच रहे थे, जिसे पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया। यह कार्रवाई अथमलगोला थाना क्षेत्र के फुलेलपुर गांव में की गई, जहां अपराधी एक चाय की दुकान पर जुटे हुए थे।
गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि फुलेलपुर स्थित न्यू फोरलेन के पास कुछ संदिग्ध लोग हथियारों के साथ इकट्ठा हैं और किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई और इलाके में घेराबंदी कर दी गई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के भागने का मौका नहीं मिला और सभी 14 को मौके पर ही दबोच लिया गया।
हत्या की साजिश का कारण
पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार गिरोह अवैध शराब कारोबार से जुड़ा हुआ है। ये लोग झारखंड और उत्तर प्रदेश से शराब लाकर बिहार में बेचते थे। हाल ही में उन्हें पता चला कि फुलेलपुर का ही एक व्यक्ति उनकी गतिविधियों की सूचना पुलिस तक पहुंचा रहा है। इसी नाराजगी में अपराधियों ने उसकी हत्या की योजना बनाई थी।
बरामदगी और आगे की जांच
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, कई मोबाइल फोन और मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। अधिकारियों के मुताबिक, इन गिरफ्तारियों से न सिर्फ हत्या की साजिश नाकाम हुई है, बल्कि अवैध शराब और हथियार तस्करी के नेटवर्क को भी बड़ा झटका लगा है। फिलहाल पुलिस सभी अपराधियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।