कुमार धनंजय
गोपालगंजः जिले में बाढ़ के कारण कई इलाके प्रभावित हैं। जिनके लिए प्रशासन द्वारा राहत सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं राजद ने राहत अभियान को नाकाफी बताया है। प्रदेश महासचिव व गोपालगंज के पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने जिला प्रशासन को पत्र लिख कर जिले में बाढ़ से घिरे लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।
राजद के प्रदेश महासचिव व गोपालगंज के पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे राहत अभियान को नाकाफी बताते हुए कहा कि सदर प्रखंड के मेंहदीया, रामनगर, हीरा पाकड़, मगुराहा, जगिरी टोला, कटघरवा कुचायकोट के कला मटिहिनिया, मांझा के गौसिया तथा सिधवलिया के बंजरिया व रामपुरवा में बाढ़ का व्यापक असर देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ प्रभावित लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रेयाजुल हक राजू ने जिला प्रशासन से बाढ़ में फसे लोगों को निकालने के साथ साथ पर्याप्त मात्रा में नावों के परिचालन की मांग करते हुए कहा कि जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच तत्काल खाद्य सामग्री, पोलोथिन, मोमबत्ती, माचिस, शुद्ध पेयजल के साथ ही पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराये। राजू ने जिला प्रशासन से प्रभावित इलाकों में मेडिकल कैम्प भी लगाने की मांग की है। राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने भी जिला प्रशासन से बाढ़ राहत में और तेजी लाने की अपील की है।