NEWSPR डेस्क ।
नहाने के दौरान डूबा शख्स : बाढ़ गंगा का जलस्तर में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण लोगों को गंगा घाट पर स्नान के दौरान यह पता नहीं चल पाता है कि कितना गहरा पानी है और लोग गंगा में डूब जाते हैं। इसी कड़ी में अभी-अभी उमानाथ गंगा घाट पर स्नान के दौरान एक शख्स की डूबने की खबर आ रही है। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि एक शख्स गंगा में स्नान कर रहा था इसी दौरान वह डूब गया। डूबने वाला शख्स कहां का था और कौन है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
उमानाथ घाट पर 2 महीने में 13 लोग डूबे : घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी है। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। लोग बताते हैं कि उमानाथ घाट पर 2 महीने पहले सीढी का निर्माण किया गया था तब से अब तक 13 लोग डूब चुके हैं। गंगा घाट पर बैरिकेडिंग किया हुआ है उसके बावजूद भी लोग नहीं मानते हैं और बैरिकेडिंग के बाहर जाकर स्नान करने से बाज नहीं आते हैं इसी का परिणाम होता है कि लोग अपनी जान को गंवा बैठते हैं।