बाढ़ में गंगा के पानी से बर्बाद हुए फसल का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बाढ़ में गंगा के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। इससे अथमलगोला प्रखंड के रामनगर दियारा मे सैकड़ों एकड़ में लगे फसल गंगा के पानी से बर्बाद हो गई। इसकी शिकायत वहां के किसानों ने अंचलाधिकारी से की। अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने किसानों की दर्द को समझते हुए बर्बाद फसल का निरीक्षण करने रामनगर दियारा पहुंचे। उनके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी भी जायजा लेने पहुंचे और बर्बाद फसलों को निरीक्षण किया। अधिकारियों ने किसानों से मिलकर बातचीत की और उन्हें सरकार से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया । किसानों ने बताया कि फसल बर्बाद होने से अब उनको खाने के भी लाले पर जाएंगे। उनका जीवन यापन कैसे होगा इसकी चिंता किसानों को खाए जा रही है।

Share This Article