NEWSPR डेस्क। बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय में मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में शुरू हुई। इस दौरान छह केंद्रों पर जांच की विशेष व्यवस्था की गई है। जानकारी के अनुसार बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय के साथ परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
वहीं दूसरी तरफ सभी परीक्षार्थियों की जांच पड़ताल कर उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर विशेष जांच पड़ताल की व्यवस्था की है। परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू की गई है। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में परीक्षार्थी को छोड़कर किसी को भी आने की अनुमति नहीं दी गई है।
बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट