बाढ़ः पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र स्थित पावर ग्रिड गेट के सामने पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने एक बिजलीकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया मृतक इसी पावर ग्रिड में काम करता था। मृतक का नाम पंकज कुमार बताया गया है।
मामले में कर्मचारी पंकज कुमार के परिवारवालों ने बताया कि वह सुबह दूध लाने के लिए जैसे ही कार्यालय परिसर से बाहर निकले थे। जहां पूर्व से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर पावर ग्रिड के गेट पर ही उसकी हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही बाढ़ अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। इसके बावजूद भी आक्रोशित भीड़ ने गुलाब के पास nh31 को जाम कर दिया है! और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे हैं।
पुरानी दुश्मनी हो सकता है कारण
बिजलीकर्मी की हत्या को लेकर जिस तरह की बातें सामने आई हैं। उसे किसी पुरानी दुश्मनी के जोड़कर देखा जा रहा है। हत्यारों को इस बात की जानकारी थी कि पंकज की दिनचर्या क्या थी। जिसके बाद हत्या की पूरा साजिश रची गई।
लगातार हो रही हैं वारदातें
गुलाब बाग स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति ‘डेंजर जोन’ बन गया है। इस जगह पर लगातार हत्याओं का दौर चल रहा है। विगत 1 माह के अंदर यहां पर चार लोगों को गोली मारी गई है जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो चुकी है। और दो व्यक्ति अभी भी इलाजरत हैं! एक मामले का उद्भेदन हो भी नहीं पाता है।और दूसरी घटना हो जाती है।