बाढ़ में महिला तस्कर समेत तीन लोग गिरफ्तार, 50 लीटर देसी शराब बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बाढ़ में होली के मद्देनजर पुलिस लगातार शराब तस्करों के यहां छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान एक महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पछिया री मलाही गांव में शराब तस्करों द्वारा महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा था।

जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को दी गई थानाध्यक्ष राज नंदन कुमार त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की और मलाही गांव में छापेमारी की छापेमारी के दौरान लगभग 50 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। वहीं 500 लीटर अर्ध निर्मित शराब को पुलिस द्वारा नष्ट किया गया। छापेमारी से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि मलाही गांव शराब तस्करों के लिए सेफ जोन माना जाता है। पुलिस लगातार शराब माफियाओं पर कहर बरपा रही है लेकिन शराब तस्कर भी अपने धंधे से बाज नहीं आ रहे। सरकार चाहे जितने कठोर नियम बना दे लेकिन तस्कर दिल में कानून का कोई डर ही नहीं है।

बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article