बाढ़ में मुख्यमंत्री ने किया स्टेज वन इकाई का लोकार्पण, 660 मेगा वाट का है प्लांट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बाढ़ में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनटीपीसी सुपर थर्मल पावर के स्टेज वन की यूनिट एक 660 मेगा वाट का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाढ़ एनटीपीसी परियोजना के विभिन्न बाधाओं एवं उपलब्धियों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि बाढ़ के क्षेत्र से उनका लगाव अधिक है। वह अपनी राजनीतिक कर्मभूमि पर विकास का इतिहास बनाना चाहते हैं।

इस मौके पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह ने कहा कि एनटीपीसी लगातार बिजली उत्पादन को लेकर अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है। बिहार के लिए खास तौर पर बिजली की आपूर्ति एनटीपीसी के द्वारा की जा रही है। आगे भी जो सहयोग बन पड़ेगा वह केंद्रीय सरकार करेगी मौके पर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एमएलसी नीरज कुमार विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू एवं एनटीपीसी के सीएमडी गुरमीत सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article