बाढ़ में यूथ कांग्रेस ने निकाला साइकिल मार्च, महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना  बाढ़ में महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने साइकिल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। मार्च का नेतृत्व यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश कुमार सैनी ने की, जिसमें दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। ये मार्च तीन दिनों तक चलेगी। बाढ़ से साइकिल मार्च की शुरूआत हुई है। तीसरे दिन बिहटा के भगत सिंह चौक पर मार्च का समापन किया जायेगा। साइकिल मार्च के दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

राजेश कुमार सनी ने कहा कि देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस और आवश्यक सामानों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। इससे गरीब लोगों को जीवन बसर करने में काफी कठिनाई हो रही है। साथ ही साथ लोगों की आर्थिक स्थिति भी खराब हो रही है। लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से बढ़ी हुई कीमत को वापस लेने की मांग की है। इससे लोगों को राहत मिलेगा। उन्होंने कहा कि वैसे ही आम जनता साल भर से करोना का दंश झेल रहे हैं और ऐसे में बढ़ती कीमतों ने उनका कमर ही तोड़ कर रख दिया।

Share This Article