बाढ़ में रास्ता चलते काटी जेब, सीसीटीवी के आधार पर 3 पॉकेटमारों की गिरफ्तारी, फिर से जेब कतरने की थी तैयारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बाढ़ मोकामा पुलिस ने तीन अंतर जिला पॉकेटमार को दो मोबाइल और 5 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते 6 जुलाई को एक बुजुर्ग पंजाब नेशनल बैंक से 20 हजार रुपए की निकासी कर वापस अपने घर जा रहे थे। इसी दरमियान 2 पॉकेट मार पीछे से उनके पॉकेट से 20 हजार रुपए की पाकेटमारी कर ली । जिसकी शिकायत मोकामा थाने में की गई थी। उसके बाद से मोकामा पुलिस पॉकेट मारो की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी।

शहर के सीसीटीवी कैमरे को पुलिस के द्वारा खगांली जा रही थी। ताकि पॉकेटमारों का कुछ सुराग मिल सके। तभी मोकामा पुलिस को सूचना मिली कि पॉकेटमारों को एसबीआई बैंक के पास देखा गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधियों की पहचान कर ली और पुलिस हरकत में आई और वहां खड़े तीनों पॉकेटमार फिर से घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। तभी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तीनों पॉकेटमार बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना के सोकहारा तिवारी टोला के रहनेवाले हैं। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है। गिरफ्तार अपराधियों की इतिहास पुलिस खंगाल रही है।

Share This Article