NEWSPR डेस्क। पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल में वज्रपात की चपेट में 3 लोग आ गये हैं। इनमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरा शख्स जखमी है। घटना बेलछी थाना के मस्सथू गांव की है। यहां उस समय कोहराम मच गया, जब ग्रामीणों को सूचना मिली कि आकाशीय बिजली की चपेट में 3 लोग आ गए हैं। ग्रामीण भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां दो लोगों की मौत हो चुकी थी। जबकि 1 अन्य जख्मी था। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल बाढ़ लाया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 32 वर्षीय मंटू राम और 34 वर्षीय सुभाष ठाकुर सुबह-सुबह अन्य लोगों के साथ शौच के लिए खेत की तरफ गए थे। अचानक बारिश होने लगी और कड़ाके की बिजली चमकी। उसी समय बिजली की चपेट में तीन लोग आ गए, जिसमें दो की मौत तो घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक घायल का इलाज सदर अस्पताल बाढ़ में चल रहा है। घटना की खबर मिलते ही बेलछी थाना भी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है, और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
बाढ़ में वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, एक अन्य झुलसा
