NEWSPR डेस्क। बेलछी थाना क्षेत्र के भीखोचक गांव के मिलन कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई। ये हादसा हरनौत थाना इलाके में हुआ है। एक वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे वो जख्मी हो गया। इलाज के लिये बिहार शरीफ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
आज जब शव गांव आया तो ग्रामीण उग्र हो गये। एनएच 30 ए को जाम कर हंगामा करने लगे। और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया वही घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी और बेलछी थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। हालांकि ग्रामीणों ने दो घंटे तक जाम लगाये रखा। इससे सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेक पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। । प्रशासनिक अधिकारी आपदा के तहत मिलने वाले तत्काल 20 हजार का चेक परिजनों को सौंपा।
बाढ़ में सड़क हादसे में युवक की मौत पर बवाल, ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन
