बाढ़ सहायता राशि नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय का किया घेराव

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गंगा मे आई उफान के कारण बख्तियारपुर अथमलगोला और बाढ़ प्रखंड के कई पंचायत में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण ग्रामीण परेशान हैं। वहीं सरकार की ओर से सहायता राशि नहीं मिलने से लोग खासा नाराज भी हैं। इसी कड़ी में बख्तियारपुर प्रखंड के करनौती पंचायत में आई बाढ़ के पानी से लोग परेशान हैं और सरकार द्वारा उन्हें सहायता राशि नहीं मिलने से लोग नाराज दिख रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकजुट होकर बख्तियारपुर प्रखंड कार्यालय का घेराव कर हंगामा कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि उन्हें अभी तक नहीं मिली है जिससे ग्रामीण खासा नाराज दिख रहे हैं।

वहीं मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि सही दस्तावेज भरकर और अपने पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि का हस्ताक्षर करा कर प्रखंड कार्यालय में जमा करा दे तो सरकार से मिलने वाली 6000 सहायता राशि अवश्य मिलेगी। अंचलाधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। और दस्तावेज भरकर देने की बात कही।

Share This Article