बाढ़ से प्रभावित चंपारण क्षेत्र के दौरे पर निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विभिषिका में हजारों लोग हो चुके हैं बेघर

PR Desk
By PR Desk

पटनाः बाढ़ से प्रभावित इलाकों के हालात का जायजा लेने के लिए बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को चंपारण क्षेत्र के दौरे पर रवाना हुए। बताया जा रहा है कि यहां वह बाढ़ राहत शिविरों का भी निरीक्षण कर सकते हैं साथ ही बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे।

बता दें कि इससे पहले दरभंगा और मधुबनी का दौरा भी कर चुके हैं। जहां उन्होंने राहत कैंपों में रह रहे लोगों के बीच खाने का वितरण किया था। हालांकि उनके उस दौरे को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और जदयू ने जमकर आलोचना की थी

बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित

बता दें उत्तर बिहार के कई जिले इन दिनों बाढ़ की समस्या का सामना कर रहे हैं। कईयों के घर बाढ़ की भेंट चढ़ चुके हैं। हजारों लोग सरकार के बाढ़ राहत कैंप या दूसरे सरकारी विभागों में डेरा डाले हुए हैं।

Share This Article