NEWSPR डेस्क। बाढ़ में नगर थाना क्षेत्र के बांध रोड में नगर परिषद द्वारा सड़क किनारे कचरा डंपिंग किया जा रहा है। जिससे उस रास्ते से आने जाने वाले लोग कचरे की दुर्गंध से परेशान हैं। लोग नाक ढक के उस रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। बता दें कि उसके अगल-बगल घनी आबादी वाले मोहल्ले हैं। बगल में दो-दो छात्राओं का स्कूल है उसके बावजूद भी नगर परिषद उस इलाके में कचरा डंपिंग कर रहा है जिससे काफी परेशानी हो रही है। इस सड़क से सुबह-सुबह लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते हैं लेकिन कचरे से निकलती दुर्गंध को लेकर अब लोग इस रास्ते से टहलना भी कम कर दिया है।
लोगों का कहना है कि शहर के बाहरी क्षेत्र में कचरे का डंपिंग होना चाहिए लेकिन नगर परिषद द्वारा पॉश इलाके में ही कचरा डंपिंग कर लोगों को नए बीमारी का शिकार बनाना चाहती है जबकि इस समय करोना काल चल रहा उसके बावजूद भी यहां कचरा डंपिंग कर लोगों के स्वास्थ्य नगर परिषद खिलवाड़ कर रही है। वही इस बाबत जब जानकारी लेने नगर परिषद पहुंचे तो वहां कोई भी अधिकारी नहीं मिले।