सावन माह की चौथी और पुरुषोत्तम मास की इस दुसरी सोमवार पर देर रात बाबा गरीबनाथ का गेंहू से महाश्रृंगार किया गया है. इसके पूर्व पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ में गरीबनाथ का षोडशोपचार पूजन व पंचामृत स्नान करा रूद्राभिषेक कराया उसके बाद महाश्रृंगार कर आरती की गयी.
बता दें कि 11 क्विंटल गेहूं से बाबा का किए गए अदभुत महा श्रृंगार को देख भक्त हुए अभिभूत, वही हर हर महादेव और बोलबम के नारे लगने से गूंजा बाबा नगरी.