बाबा साहब के शोभायात्रा के बाद विशाल जनसभा का आयोजन ,वक्ताओं ने कहा- शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह एक दिन जरूर दहाड़ेगा।

Patna Desk

 

14 अप्रैल 2023 शुक्रवार को भारतीय संविधान के निर्माता बोधिसत्व डॉ बी आर अंबेडकर साहब का 132 वी जयंती के अवसर पर कैमूर जिले के भभुआ शहर में सभी अंबेडकर कल्याण छात्रावास, अनुसूचित जाति/ जनजाति कर्मचारी संघ कैमूर, विकास मित्र संघ कैमूर तथा विभिन्न संगठनों के द्वारा विभिन्न मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसका नेतृत्व जिसका नेतृत्व विकास मित्र संघ के जिलाध्यक्ष रामाकांत राम तथा जयशंकर राम जिला समन्वयक सह प्रदेश प्रवक्ता विकास मित्र संघ बिहार के द्वारा की गई। अंबेडकर जयंती के अवसर पर शोभायात्रा अंबेडकर कल्याण छात्रावास संख्या दो से प्रारंभ होकर पटेल चौक, जयप्रकाश चौक, एकता चौक , पूरब पोखरा ,अनुसूचित जाति जनजाति थाना होते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर साहब के प्रतिमा स्थल तक पहुँचा। शोभा यात्रा का उद्घाटन कर्ता देव कुमार राम प्रबंधक एसबीआई बैंक ने किया।

– शोभायात्रा के बाद विशाल जनसभा का हुआ आयोजन

शोभायात्रा के बाद अंबेडकर कल्याण छात्रावास संख्या दो पर जयंती के अवसर पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मिथिलेश कुमार छात्र अध्यक्ष

तथा संचालन शंकर कैमूरी ने किया। जनसभा के मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट के रूप में डीडीसी कैमूर, जिला कल्याण पदाधिकारी लल्लन ऋषि , रामसूरत राम सचिव एससी एसटी कर्मचारी संघ कैमूर, जॉनी आर्य पूर्व चेयर मैन, शंकर कैमूरी, विजय कुमार, संतोष बिंद, सरोज कुमार, उमेश कुमार गौतम, मुकेश कुमार, आदि उपस्थित हुए। जनसभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रामाकांत राम ने कहा कि सुबह मे दो घंटियां बजती है एक मंदिर की और दूसरी स्कूल की। अब आपको तय करना है कि कि किधर जाना है। इसमें स्कूल की घंटी आपको अधिकारी बनाती है। जिला समन्वयक सह प्रदेश प्रवक्ता विकास मित्र संघ बिहार जयशंकर राम ने कहा कि यह संकल्प लेना होगा कि ब्राह्मणवाद , मनुवाद से दूर रहकर बाबा साहब के बताए गए सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेना होगा ।उन्होने कि कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह एक दिन जरूर दहाड़ेगा।

कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी लल्लन ऋषि, रामसूरत राम सचिव, एससी एसटी कर्मचारी संघ कैमूर, जय शंकर राम जिला समन्वयक सह प्रदेश प्रवक्ता विकास मित्र संघ बिहार, रामाकांत राम जिला अध्यक्ष विकास मित्र संघ कैमूर, शंकर कैमूरी , आरके गौतम , उमेश कुमार गौतम, विजय कुमार, सरोज कुमार, जॉनी आर्य, मुन्ना प्रसाद, संतोष कुमार बिंद, मिथलेश कुमार, अंकूर कुमार सोनू कुमार, युराज कुमार, दिनेश कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, प्रवीन कुमार समेत कई मौजूद रहे।

Share This Article