बाराबंकी हादसे पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने जताया दुख, स्थानीय आयुक्त से की बात, सड़क हादसे में हुई है बिहार के 18 लोगों की मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। लुधियाना से पटना आ रही डबल डेकर बस के उत्तरप्रदेश के बाराबंकी के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की दु:खद खबर मिली है। इस हृदय विदारक घटना पर बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने गहरा दु:ख जताया है एवं घटना में मृतकों के आश्रित परिजन के प्रति शोक-संवेदना प्रकट की है।

उन्होंने घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद बिहार के स्थानिक आयुक्त से दूरभाष पर वार्ता कर दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र बेहतर इलाज एवं राहत के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बीती रात लुधियाना से बिहार आ रही डबल डेकर बस की ट्रक से टक्कर होने के कारण भीषण दुर्घटना में लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों की मृत्यु होने की सूचना मिली है तथा 25 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। उक्त घटना बाराबंकी जिले के समीप कल्याणी नदी पर स्थित पुल के पास रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में हुई है। बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने स्थानिक आयुक्त से बात कर घायलों के तत्काल बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग को भी इस दिशा में उत्तर प्रदेश प्रशासन के साथ तत्काल समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने घटना पर दु:ख जताते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत हृदय विदारक है। उन्होंने कहा कि हमारी संवेदनाएं घटना में सभी घायलों एवं मृतकों के आश्रितों परिवारों के साथ है। बिहार सरकार के स्तर से हृदय विदारक दुर्घटना में घायलों के बेहतर इलाज एवं प्रावधान के अनुसार उन्हें समुचित राहत की व्यवस्था सुनिश्चित कराने पर प्रबंध किए जा रहे हैं।

Share This Article