बारिश ने फिर किया पटना का हाल-बेहाल, राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव ने बढ़ाई परेशानी

Sanjeev Shrivastava

मुकेश कुमार

पटना सिटी

राजधानी में सोमवार सुबह से ही हो रही मूललाधार बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। लगभग तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक हुई बारिश ने शहर के अधिकांश मोहल्लों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी।

जलजमाव के कारण पटना सिटी के चौक, शिकापुर इलाके की सड़के पूरी तरह झील में तबदील हो गई। पर्यटक स्थल मंगल तलाव की सड़कों पर जल जमाव हो गया है। बारिश के पानी में वाहन डूबते नजर आ रहे है। एक ओर जहाँ पटना सिटी में कोरोना का कहर है तो दूसरी ओर झमाझम बारिस से जगह- जगह पर जल जमाव हो गया है। इससे लोगो की परेशानी बढ़ गई है। वहीं बारिश से बने झील का नजारा नगर निगम की व्यवस्था की पोल खोल दी है।

कई मोहल्लों में जलजमाव

पटना नगर निगम चाहे कितने दावे करे, लेकिन जमीनी स्तर पर बारिश के पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कंकड़बाग, राजवंशी नगर, पुनाई चक, जैसे कई इलाके को अभी तक जलजमाव से मुक्त नहीं कराया जा सका है।

Share This Article