बिहार रोहतास में आज तकरीबन 11 बजे 15 से अधिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की टीम अचानक इंद्रपुरी सहायक थाना क्षेत्र के चकन्हा पहुंची। जहां मुखिया पूनम यादव के आवास पर छापामारी शुरू कर दी।
बताया जाता है कि छापेमारी टीम इस दौरान महिला मुखिया से लगातार पूछताछ कर रही है तथा फिलहाल उनके आवास में किसी के आने जाने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है वही सुरक्षाकर्मी गेट बंद कर अंदर तैनात हैं वही बताया जा रहा है कि परिवार के लोगों से भी टीम अलग-अलग पूछताछ कर रही है साथ ही तमाम तरह के कागजात खंगाले जा रहे हैं।
बता दें कि महिला मुखिया पूनम यादव दूसरी बार पंचायत चुनाव में मुखिया बनी हैतथा वह राजद के दिवंगत कार्यकर्ता पप्पू सिंह यादव की पत्नी है। बता दे कि कुछ साल पहले कोरोना काल मे उनके पति पप्पू सिंह यादव की बालू कारोबार के रंजिश में ही चार साल पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।वही हत्या के बाद पप्पू सिंह यादव की पत्नी पूनम यादव ने अपने भाई गुड्डू यादव के साथ मिलकर अपने पति के बालू कारोबार को आगे बढ़ाया।
वही चर्चा है कि महिला मुखिया के दिवंगत पति पप्पू यादव भोजपुर के बालू कारोबारी तथा जेडीयू के एमएलसी राधाचरण सेठ के बेहद करीबी माने जाते है तथा सोन नदी के इलाके में बालू खनन के कारोबार से जुड़े हुए थे वही वह बिहार सरकार के पूर्व पथ व निर्माण मंत्री इलियास हुसैन के भी बेहद करीबी माने जाते थे तथा राजद के कार्यकर्ता भी थे
गौरतलब है की भोजपुर के आरा में पिछले दो दिनों से जहां जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ के यह आईटी की रेड चल रही हैं। इस छापामारी को भी उसी कड़ी में जोड़ कर देखा जा रहा है। फिलहाल इनकम टैक्स विभाग का कोई अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं।