बालू पर बवाल, खुदाई के दौरान एक मजदूर की मौत, मचा हरकंप

Patna Desk

NEWSPR DESK- मुंगेर के तारापुर में अवैध बालू खनन करने के कर्म में धसना गिरने से एक मजदूर की दब कर हुई मौके पर मौत जबकि एक मजदूर हुए घायल। मौत के बाद मिर्तक के परिजनों ने शव को छुपाने की की कोशिश। ग्रामीणों के गुप्त सूचना के आधार पर मृतक के घर पर पहुंची पुलिस। शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी।

 

दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के रामपुर विषय के रामपुर गांव निवासी मोहम्मद अनवर के द्वारा कई महीनों से उसी गांव के मो आलम के खेत से बालू का अवैध खनन करबाह रहे थे। अवैध खनन के कर्म में धसना गिरने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा मजदूर गभीर रूप से घायल हो गया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए जिसके बाद दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला। जिसकी पहचान रामपुर गांव निवासी मोहम्मद राजा के रूप में हुई जिस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। दूसरा मजदूर मो मेहसर जो बुरी तरह से घायल हो गए थे

 

जिसे आनन-फानन में किसी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। तो वही मृतक राजा के परिजनों ने पुलिस केस होने से बचने के लिए मृतक के शव को ले जाकर अपने घर में छुपा दिया। वही दूसरी ओर ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी तारापुर पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन अपने दल बल के साथ मृतक के घर पहुंच कर सब को अपने कब्जे में लेकर सबका कर रहे हैं पंचनामा।

 

वही मृतक के पिता मोहम्मद मोइन ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि मिट्टी निकालने के क्रम में मेरे बेटे राजा की हुई है मौत। वही मृतक के पिता ने पंचायत स्तर पर मामला निपट लेने की बात कैमरे के सामने की है।

 

वही विश्वस्त सूत्रों की मानें तो हमेशा मो अनवर गांव के मजदूरों को लेकर के दिन रात खेत में मिट्टी के नीचे से अवैध बालू खनन कराता है। उसी कर्म में यह घटना हुई है।

Share This Article