बालू माफियाओं की पुलिस से झड़प, गाड़िया पर किया पथराव..कई वैन क्षतिग्रस्त और पुलिसकर्मी चोटिल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के वैशाली से है। जहां बालू कारोबारियों पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया गया। मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र के खालसा घाट के पास की है। बालू कारोबारियों के साथ पुलिस की झड़प हो गई और मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस की गाड़ियों पर जमकर पथराव हुआ। जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

इस दौरान कई पुलिसकर्मी चोटिल भी हो गए। पुलिस फिलहाल फायरिंग की घटना से इंकार कर रहीय़। बिदुपुर थाना अध्यक्ष धनंजय पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खालसा घाट पर ट्रैक्टर से लाल बालू की ढुलाई की जा रही है। इसके बाद पुलिस की एक टीम खालसा घाट पहुंची और अवैध रूप से ले जा रहे बालू के ट्रैक्टर को जब्त करना चाहा, जिसका बालू कारोबारियों ने विरोध किया।

इसके बावजूद पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, जिसके बाद बालू कारोबारियों की तरफ से ट्रैक्टर को छुड़ाने के प्रयास में झड़प शुरू हो गयी। कारोबारियों की तरफ से रोड़े बाजी शुरू हो गई। इस रोड़ेबाजी में थाने की सरकारी बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।

Share This Article