News PR Live
आवाज जनता की

बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरा टेंपो में मारी जोरदार टक्कर, मौके पर एक व्यक्ति की हुई मौत।

- Sponsored -

- Sponsored -

मुंगेर के हवेली खड़गपुर में बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरा टेंपो में मारी जोरदार टक्कर, मौके पर एक व्यक्ति की हुई मौत जबकि आधा दर्जन लोग हुए गंभीर रूप से घायल। सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में कराया भर्ती। जहां सभी घायलों को गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर मायागंज अस्पताल भागलपुर किया रेफर। मृतक के परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम। मौके पर पहुंची पुलिस परिजन एवं ग्रामीणों को समझाने में जुटी।

- Sponsored -

- Sponsored -

दरअसल पूरा मामला मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर के गंगटा थाना क्षेत्र के बनहरा चौक के समीप की है जहां जमुई की ओर से आ रही बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने खड़गपुर की ओर से आ रही सवारियों से भरा टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें टेंपो पर सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 3 महिला व तीन पुरुष कुल आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वही सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खरगपुर में भर्ती कराया है जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक व्यक्ति मगहिया चक गांव निवासी मनोज कुमार खड़कपुर से टेंपो पर सवार होकर अपने घर मगहिया चक जा रहा था कि तभी गंगटा थाना क्षेत्र के बनहरा मोड़ के समीप जमुई की और से आ रही बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने टैंपू में जोरदार टक्कर मार दी। इस जोरदार टक्कर में टेंपो पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए जबकि मनोज कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह सब देख आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना गंगटा थाना पुलिस को दी सूचना मिलते ही गंगटा थाना अध्यक्ष सुनील साहनी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खरगपुर में भर्ती कराया। वहीं दूसरी और ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने की प्रयास कर रहे थे कि तभी ट्रक का टायर पंचर हो जाने के कारण ट्रक को बीच सड़क पर ही छोड़ ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

इधर मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर खड़गपुर जमुई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। वही परिजन व ग्रामीणों ने मुआवजे व ट्रक ड्राइवर पर गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। वहीं परिजनों व ग्रामीणों ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो उग्र आंदोलन करेंगे। इस घटना के बाद जमुई एवं खड़गपुर मुख्य मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। वहीं पुलिस सभी को समझाने बुझाने में जुटी है। लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.