रूपेश कुमार
डेहरी ऑन सोन। राष्ट्रीय राजमार्ग अब खूनी सड़क में तब्दील हो गई है। अवैध बालू लदे वाहनों की तेज रफ्तार राष्ट्रीय राजमार्ग को एक खूनी सड़क के नाम से मशहूर कर दिया है। सोमवार को इसी खूनी राजमार्ग के सड़क पर शाम करीब चार बजे कोल डीपो स्थित सखरा मोड़ के समीप पर एक बाइक चालक की मौत बालू लदे अज्ञात वाहन से हो गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात वाहन ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचलते हुए भाग निकला स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना डेहरी नगर थाना को दी सूचना मिलते ही डेहरी नगर थाना प्रभारी चंद्रशेखर गुप्ता घटना स्थल पर तुरंत पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया
डेहरी नगर थाना प्रभारी ने घटना के बारे में बताया कि मृतक व्यक्ति अपने बाइक से सासाराम से डेहरी आने वाले मार्ग से आ रहा था पीछे से अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे व्यक्ति का घटनास्थल पर ही मौत हो गई मृतक व्यक्ति अकेले ही बाइक पर था उसके पर्स मैं रखें आधार कार्ड से पता चला कि वह व्यक्ति जिसका नाम देवाशीष हजारा पिता ज्ञानपुरी हजारा जलालपुर धनसोई राजपुर जिला बक्सर का रहने वाला है उसके मोबाइल से उसके परिजन को भी घटना का सूचना दे दी गई है ।
बताते चलें कि आए दिन इसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई सड़क हादसे बीते कुछ महीनों में हुए हैं। अब तो लोग इस राष्ट्रीय मार्ग को खूनी सड़क बताते हैं। कोल डिपो घोड़ा चौक से सुअरा मोड तक ना जाने कितने परिवार के सदस्य की जिंदगी छीन ली है। इसकी मुख्य वजह है शहरी क्षेत्र में राजमार्ग पर अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर की तेज रफ्तार। इस पर अंकुश लगाने में खनन विभाग के साथ-साथ अनुमंडल प्रशासन भी फेल साबित हुए हैं। ऐसे में मौत का यह सिलसिला कब थमेगा यह कोई नहीं बता सकता।