News PR Live
आवाज जनता की

बालू से लदे ट्रक के चढ़ते ही टूटा पुल, आधा हिस्सा ऊपर..तो आधा नीचे लटका, आवागमन बाधित होने से परेशान ग्रामीण

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में पुल टूटने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल पूर्वी चम्पारण के रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र में भेड़िहरवा गांव के नजदीक सड़क पुल के ध्वस्त हो जाने से आवागमन बाधित हो गया है। जिस कारण लगभग छह पंचायत के लोगों का रामगढ़वा, सुगौली और बंजरिया प्रखंड मुख्यालय से सड़क सम्पर्क भंग हो गया है। बालू लदे ओवरलोड ट्रक के गुजरने से पुल ध्वस्त हुआ है।

हालांकि ट्रक पुल में हीं फंसा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार भेड़िहरवा स्थित पुल जर्जर स्थिति में था। जिस पुल के मरम्मती को लेकर कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारियों तक ग्रामीण गुहार लगा चुके थे। लेकिन ग्रामीणों की गुहार पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, अब पुल टूट चुका है। बालू लदे ओवरलोड ट्रक के गुजरने से पुल ध्वस्त हो गया और ट्रक पुल पर ही अटक गया। गनीमत ये रही की इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

- Sponsored -

- Sponsored -

ध्वस्त पुल पर ट्रक फंसा , ट्रक रामगढ़वा के बेला नहर चौक से सुगौली प्रखंड के रघुनाथपुर करमवा बाजार के अलावा बंजरिया प्रखंड मुख्यालय को यह पुल जोड़ता है। इस पुल पर आवागमन बाधित होने से लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। ट्रक के ड्राइवर और खलासी सुरक्षित हैं लेकिन बालू लदा ओवरलोड ट्रक अभी भी पुल में फंसा हुआ है। और स्थानीय अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.