बाढ़ और जल जमाव से जलजमाव और गंदगी से त्रस्त है शहर की जनता, मेयर-विधायक ले रहे हैं चैन की नींद

PR Desk
By PR Desk

रवि झा

दरभंगा: शहर के कई वार्डो की जनता बाढ़ और जलजमाव एवं गंदगी से महीने भर से अधिक से त्रस्त है। पर न ही नगर निगम और न ही स्थानीय विधायक को इसकी सुधि नही लिये हैं। राहत के नाम पर जनता को कुछ नही मिल रहा, बस ढकोसलेबाजी हो रही है और जनता के पैसे की लूट हो रही है।
उपरोक्त बातें आम आदमी के प्रदेश प्रवक्ता शंकर झा ने कहीं। वे इनदिनों लगातार दरभंगा में भ्रमण कर बाढ़ पीड़ितों केलिए राहत कार्य एवं कम्युनिटी किचन चला रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को वे शहर के जलजमाव ग्रस्त वार्ड 30, 31, 32, 38, 39, 40 आदि के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों का हाल जानने पहुँचे।


भ्रमण के दौरान श्री झा ने बताया कि शहर के कई वार्डो में जलजमाव एवं गंदगी स्थायी समस्या बन गयी है। कोरोना जैसे महामारी में जहां स्वच्छता आवश्यक है, वहीं शहर की जनता जलजमाव एवं गंदगी झेलने को विवश है। इस ओर न ही निगम प्रशासन और न ही स्थानीय विधायक का कोई ध्यान है। लोगो ने बताया कि उनतक न ही कोई सरकारी सहायता पहुँच रही और न ही निगम के लोग और न ही स्थानीय विधायक देखने तक आये हैं।


इस दौरान श्री झा ने वार्ड 32 में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा चलाये जा रहे कम्युनिटी किचन का भी दौरा किया तथा अपनी तरफ से यथासंभव सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया।
मुहल्लों में भ्रमण के उपरांत आप नेता शंकर झा ने शहरी सुरक्षा तटबंध का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस समस्या का स्थायी समाधान आवश्यक है। परंतु तत्काल ज्यादा से ज्यादा पम्पिंग सेट लगा कर इन मुहल्लों के पानी को निकाला जाना आवश्यक है। इस ओर यदि मेयर एवं विधायक निष्क्रिय हैं तो ऐसे में आमलोगों को आगे आना होगा।

Share This Article