बिजली इंजीनियर और लाइनमैन की चप्पल-जूतों से कुटाई, लाखों का बिल था बकाया, लाइन काटने कहा तो परिवार टूट पड़ा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बिजली इंजीनियर और लाइनमैन की चप्पल जूतों से जमकर पिटाई की जा रही है। दरअसल बिजली विभाग के लोग एक परिवार से लाखों रुपए का किराया वसूलने गए थे। तभी परिवार उनपर टूट पड़ा। सबने चप्पल से जमकर कुटाई कर दी। इतना ही नहीं परिवार के लोगों ने धमकी दी कि दोबार इलाके में दिखे तो जान से मार देंगे।

मामला पुलिस तक पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। मामला मुरैना की है। बिजली कंपनी का खड़ियाहार क्षेत्र के लेपा गांव में 4 लाख का बिल बकाया है। इसकी वसूली के लिए टीम गांव पहुंची थी। जेई नीरज लुनिया के साथ लाइनमैन वीरेन्द्र कुशवाह, संतोष कुमार प्रजापति, संदीप जाटव और संकलदीप जाटव थे। वहीं कृषि पंप उपभोक्ता वीरेंद्र सिंह तोमर पर 25 हजार रुपए का बिजली बकाया है।

जिसके बाद टीम उनके घर पहुंची तो उन्होंने रुपए देने से मना कर दिया। इस पर JE ने बिजली कनेक्शन काटने का कहा। इससे नाराज वीरेंद्र ने गाली-गलौज भी की। जेई ने इसका विरोध किया तो वीरेन्द्र ने अपने दोनों बेटे करू तोमर और टिल्लू तोमर को बुला लिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर जेई की चप्पलों से पिटाई कर दी। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया।

Share This Article