बिजली कटौती से परेशान लोगों ने बिजली ऑफिस का किया घेराव, कहा- 12 घंटे तक रहती है लाईट गुल

Sanjeev Shrivastava

सासारामः जिले के नासरीगंज प्रखंड में अनियमित बिजली कटौती के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने आज बिजली विभाग के कार्यालय पर जमकर हंगामा किया तथा बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। इन लोगों का कहना है कि नासरीगंज प्रखंड तथा नगर पंचायत क्षेत्र में आए दिन बिजली की कटौती हो रही है।

विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के निर्देश के बावजूद 10 से 12 घंटे बिजली गायब रहती है। इससे इस गर्मी में काफी परेशानी हो रही है। आज नासरीगंज के बिजली कार्यालय पर नौजवान छात्र दल के कार्यकर्ता, व्यवसायिक वर्ग से जुड़े लोगों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी पहुंचकर बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर नियमित बिजली आपूर्ति की मांग की। बता दें कि रोहतास जिला के ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार बिजली कटौती के खबरें आ रही हैं।

TAGGED:
Share This Article