बिजली चोरी के खिलाफ एक्शन में सीएम योगी,अधिकारियों को दिए ये खास निर्देश…

Patna Desk

NEWSPR DESK- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का काम सोमवार से विद्युत विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया। पहले सभी ट्रांसफार्मरों में इसे लगाया जाएगा। उसके बाद जनपद के लगभग 2.26 लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगेगा। इससे जहां बिजली चोरी रुकेगी, वहीं विभाग को बिल का भुगतान भी पहले हो जाएगा। इससे बकाया का झंझट भी लगभग समाप्त हो जाएगा।

जिले में लगभग 2.26 लाख बिजली के उपभोक्ता हैं। अभी इन उपभोक्ताओं के घरों में पुराने मीटर ही लगे हैं। इससे बिजली चोरी भी होती है। साथ ही बिजली बिल के लिए विभाग की ओर से चयनित एजेंसियों के कर्मचारियों को घर-घर जाना पड़ता है। बहरहाल, दो दिन पहले समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने स्मार्ट मीटर को आज के उपभोक्ताओं की जरूरत बताया। इसके बाद विभाग भी सक्रिय हो गया।

Share This Article