बिजली चोरी को लेकर छापेमारी करने पहुंचे विद्युत कर्मी ग्रामीणों ने खदेड़ कर भगाया

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिजली चोरी को लेकर छापेमारी करने गई विद्युत विभाग के कर्मियो के साथ दुर्व्यवहार,मारपीट, वह बंधक बनाने का किया प्रयास, सरकारी वहान के शीशे भी तोड़े । वीडियो हुआ वायरल । मामला थाने में दर्ज ।

 

मुंगेर जिला में खड़गपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन दरियापुर गांव में अवैध तरीके से बिजली इस्तेमाल करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने गए विद्युतकर्मी के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार किया गया है।जानकरी के अनुसार मधुबन दरियापुर गांव में उपभोक्ताओं के बिजली चोरी का इस्तेमाल करने की सूचना प्राप्त हुई।

 

वही सूचना के आलोक में ज़ब विद्युत विभाग की टीम दरियापुर गांव में अवैध तरीके से बिजली इस्तेमाल करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने गए तो गाँव के 4 घरों मे जाँच क़ी गई, जब गाँव के 5 वां घर मे जांच करने विद्युत विभाग की टीम गई तो, घरवालों ने विद्युत जांच करने का विरोध करते हुए विद्युतकर्मी के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि सरकारी वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।

 

जानकारी के अनुसार शामपुर जेई राम किशोर सिंह को सूचना मिली थी कि मधुबन दरियापुर गांव में चोरी की बिजली इस्तेमाल की जा रही है। सूचना के आलोक में कनीय विद्युत अभियंता के साथ जेई के अलावे विद्युत विभाग के अन्य कर्मी मधुबन दरियापुर गांव पहुंचे। जहां कुल चार घरों में बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की गई। उपरांत जब पांचवा घर सुरेंद्र पासवान के घर पर टीम पहुंची तो पहले तो सुरेंद्र पासवान के घर वाले लोग मीटर चेक एवं करवाना नहीं चाह रहे थे।

 

ज़ब विद्युत कर्मियों के फिर भी जब जांच की गई तो पाया गया की टोका फंसाकर बिजली इस्तेमाल किया जा रहा हैं। इधर घर में जांच करने के दौरान विद्युत कनीय अभियंता राम किशोर व एक अन्य कर्मी के साथ गृह स्वामी सुरेंद्र पासवान के घर वालों ने मिलकर मारपीट कर बंधक बनाने का प्रयास किया। वही मोबाइल भी क्षतिग्रस्त किया गया और पथराव कर सरकारी वाहन का शीशा भी तोड़ दिया गया है।

 

वही किसी प्रकार विद्युत कर्मी वहा से जान बचाकर वहा से भाग निकले। वहीं कर्मियों ने भागते भागते सारे प्रकरण का वीडियो भी बना वायरल कर दिया । वीडियो में साफ देखा जा सकता है की कैसे कर्मी भाग कर अपने गाड़ी में बैठते है और अपनी जान बचाते है । वीडियो में साफ देखा जा सकता हैं की गाड़ी का शीशा भी टूटा है ।

 

इस मामले में जेईई के लिखित आवेदन पर एक और जहां विद्युत चोरी को मामला दर्ज करवाया गया तो दूसरी और सरकारी कार्य में व्यवधान डालने को ले दो ज्ञात 3 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है ।

Share This Article