गया शहर के गांधी मैदान धरना स्थल पर लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के द्वारा बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर एक दिवसीय महा धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता लोजपा (रा.) के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने की। इस दौरान सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
तानाशाही की सरकार नहीं चलेगी..नहीं चलेगी नीतीश कुमार हाय-हाय…नीतीश कुमार गद्दी छोड़ो के नारे लगाए गए। इस मौके पर लोजपा (रा.) के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने महा धरना को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की सरकार जनता पर जुर्म करना बंद करें। अनाप-शनाप बिजली बिल से जनता परेशान हो चुकी है। इससे अभिलंब सुधार कर वाजिब दर का बिजली बिल जनता को दिया जाए और कई जगह ट्रांसफार्मर खराब तार की स्थिति दयनीय है और सरकार सिर्फ बिजली बिल का दर बढ़ा रही है।
बिजली दर में जो अप्रत्याशित वृद्धि की गई है वह अभिलंब वापस लिया जाय। दूसरे राज्यों के मुताबिक अपने बिहार राज्य में ज्यादा दामों में बिजली खरीदी जा रही है ऐसा क्या मजबूरी है इसका जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देना चाहिए। हर स्मार्ट मीटर पर मीटर रीडिंग टेस्ट सर्टिफिकेट दिया जाए तथा जिन पुराने मीटर्स पर अत्यधिक बिलिंग की शिकायत आ रही है उसे अविलंब बदला जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा बिजली के नाम पर अवैध वसूली भी किया जा रहा है जिसे तत्काल रोक लगाया जाए अन्यथा सरकार से हमारी लड़ाई जारी रहेगी। इस मौके पर अरविंद कुमार सिंह कमलेश शर्मा पूनम शर्मा संजय रविदास रंजन किसान प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव अध्यक्ष राजीव कुमार मीना देवी मनोज कुमार नितीश शर्मा सुबोध सिंह संजय पासवान राधा स्वामी सत्यप्रकाश दिलीप कुमार, उपेंद्र पासवान मुकेश चंद्रवंशी, मंटू यादव समेत कई लोग शामिल रहे।