बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बाल बाल बचे कई लोग, जानिए मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में बिजली विभाग अपनी बकाया राशि को लेकर लोगों पर लगातार कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर रही है। जर्जर हो चुके तार व बिजली आपूर्ति के ऊपर उनका ध्यान नहीं जाता है। ऐसा ही मामला आज देखने को मिला नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ले में, जहां शनिवार की दोपहर जर्जर हो चुकी ट्रांसफार्मर तथा तार में अचानक आग लगी।

जिसके बाद देखते ही देखते ट्रांसफार्मर तथा तार धू धू कर जलने लगा। आग की लपटें इतनी तेज थी कि गोलियों की तरतराहट की तरह आवाज के साथ कई जगह तार शॉर्ट करने लगे। वहीं गलियों से गुजर रहे लोग जान बचाकर इधर उधर भागने लगे। आसपास के लोग भी आवाज सुनकर बाहर और जब बाहर का दृश्य देखा तो दंग रह गए।

सभी लोगों ने अपने-अपने घरों के टीवी, कूलर ,पंखे बन्द कर दिया। अगर वहां के स्थानीय लोग अपनी सूझबूझ से काम नहीं लेते तो शायद बड़ी घटना घट सकती थी। घटना के समय मोहल्ला वासियों ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया लेकिन विभाग के अधिकारी एक भी सुनने को तैयार नहीं थे। यही कारण है कि बिजली विभाग के खिलाफ मोहल्ला वासियों में काफी आक्रोश देखी जा रही है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article